निमार्ण कार्य की दीवार गिरने से ४ लोग महिला बच्चे समेत बुरी तरह से घायल ..
इटावा से शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
इटावा यूपी: जसवन्तनगर कचौरा रोड ,नदी के पुल के पहले ताले वाले गेट के पास कुछ दुकानों का निमार्ण कार्य कहीं महीनों से लापरवाही से शुरू था । जबकि यह मेंन बाजार का रास्ता है ।यहां पर आज सुबह के करीब 9-30 के आसपास चल रहे निर्माण कार्य की दीवार आने जाने वाली महिला व बच्चों के ऊपर गिर पड़ी । स्थानीय जनता दुकानदारों ने वताया कि चार लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। जिनको उपचार के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है।
जबकि निमार्ण कार्य में कोई भी किसी प्रकार की मालिकों द्वारा सेफ्टी व्यवस्था,जाल बैरियर आदि नहीं लगया गया।था ।
इतना बड़ा घटना होने पर भी निमार्ण कार्य पूरी तरह शुरू है।सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि यह पर स्थानीय प्रशासन नगरपालिका परिषद, पुलिस प्रशासन की लापरवाही से यह हादसे होते हैं।
क्या मालिकों अथवा ठेकेदार पर स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही होगी या नहीं यह तो जांच के वाद ही पता चलेगा।कहीं न कहीं स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिलती हैं।