भारतीय वायुसेना का मिग-21 क्रैश, घर की छत पर गिरा विमान का मलबा, 3 की मौत, पायलट सुरक्षित
राजस्थान : राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश होने की खबर आ रही है. विमान क्रैश में पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. तो वहीं जानकारी के मुताबिक मिग-21 का मलबा एक घर की छत पर जाकर गिरने से 3 महिलाओं की मौत हो गई. इस विमान क्रैश के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि फाइटर जेट के पायलट ने पैराशूट का इस्तेमाल करते हुए समय रहते विमान से छलांग लगा दी.
क्रैश में घायल हुए पायलट के लिए वायुसेना का एमआई 17 हेलिकॉप्टर भेजा गया है. इस विमान हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच गठित कर दी गई है. विमान गांव बहलोल नगर के बाहरी इलाके में गिरा. बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के पास हुए विमान हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई और तीन महिला घायल हो गई. क्रैश में जिन तीन महिलाओं की मौत हुई ।