इटावा

नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत का निर्वाचन आपके प्रतिनिधित्व में सम्पन्न कराया जा रहा है। आपका कार्य निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रारम्भ होता

 

नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत का निर्वाचन आपके प्रतिनिधित्व में सम्पन्न कराया जा रहा है। आपका कार्य निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रारम्भ होता

शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा 

इटावा यूपी: निर्वाचन से सम्बन्धित सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी सजगता एवं तनमयता के साथ अपने कर्तव्यों,दायित्वों का निर्वाहन निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरसः पालन करते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने समस्त निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है क्योकि प्रत्येक नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत का निर्वाचन आपके प्रतिनिधित्व में सम्पन्न कराया जा रहा है। आपका कार्य निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रारम्भ होता है और मतपेटियों एव निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों को जिला कोषागार में समर्पित करने के उपरान्त ही समाप्त होता है। इसके अलावा आपके द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त निर्णय लिए जाते है, जोकि आपकी कार्य कुशलता को परिलक्षित करते है। अतः आप विशेष समगता एवं पूर्ण मनोयोग से निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें और कोई एैसा कृत्य या निर्णय न लें जिससे आपकी निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगे।
उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में निर्वाचन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बैठक में दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन को सुचितापूर्ण एवं निर्भीकता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु लगाये गये जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान के समय आप सभी लगातार भ्रमणशील रहें और किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना का संज्ञान लेते हुए उसका यथा शीघ्र निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आपके भ्रमणशील होने से मतदाता निर्भीकता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें साथ ही साथ किसी भी प्रकार की अपरिहार स्थिति को भी रोका जा सकता है।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया जनपद में शान्ति व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध है। कोई भी मतदाता या अधिकारी/कर्मचारी किसी प्रकार के भय या किसी के दबाब में न आये और आपने अपने दायित्वों का निष्पक्षता के साथ निर्वाहन करें। उन्होने बताया कि जनपद को शासन द्वारा कुल पी ए सी 02 कम्पनी – 01 प्लाटून प्राप्त हुई है, इसके अलावा 07 थाना मोबाइल, 14 जोलन पुलिस मोबाइल, 29-29 सैक्टर मजिस्टेªट मोबाइल – सैक्टर पुलिस मोबाइल एवं 14 क्यू आर टी टीमें लगाई गई है। उन्होनें सम्बन्धित क्षेत्रों के थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी अपरिहार स्थिति से निपटने के लिए सजग रहे। उन्होने बताया है कि लगाई गई टीमों को निर्देशित किया जा चुका है कि वह प्रत्येक मतदान स्थल/मतदान केन्द्र पर अपनी सतत् नजर बनाये रखें और किसी भी अपरिहार स्थिति में अधिकतम् 10 से 15 मिनट के अन्दर घटना स्थल पहुचना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि जनपद में 03 नगर पालिका परिषद और 03 नगर पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु एवं कुल 127 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 148 मतदान केन्द्रों में 389 मतदान स्थलों पर मतदान की कराया जायेगा, जिसमें कुल 322865 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना अध्यक्ष और सभासद चुनेगें। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान क्षेत्र को कुल 14 जोन में तथा 14 जोन को 29 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें 14 जोनल एवं 29 सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। इसके अतरिक्त 06 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जो मतदान के दिन निर्धारित नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में भ्रमणशील रहेगें। उन्होनें बताया कि मतदान केन्द्रों एवं स्थलों की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए 20 मतदान केन्द्रों के 57 मतदान स्थलों को सामान्य, 57 मतदान केन्द्रों के 141 मतदान स्थलों को संवेदनशील, 48 मतदान केन्द्रों के 121 मतदान स्थलों को अतिसंवेदनशील तथा 23 मतदान केन्द्रों के 70 मतदान स्थलों को अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में रखा गया है।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार गोंड, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) राजेश अरोडा सहित प्रभारी अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button