रोजगार मेले में 438 युवाओं को मिला ऑफर लेटर
रीवा एमपी. : आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले के बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय, वर्क-टूगेदर, एवं टी.आर.एस. कालेज के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में टी.आर.एस. कालेज में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में निजी क्षेत्र की 13 कंपनियों, मारुति सुजुकी गुड़गांव, फ्लिप कार्ट रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, आई सेक्ट रीवा, पीयू प्रोजेक्ट प्रा.लि. (सोलर प्लांट गुढ) रीवा, जस्ट डायल रीवा, वर्क-टूगेदर रीवा, याजाकी इंडिया गुजरात, नवकिशान जबलपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा, बजाज आलियांज रीवा, भारती एक्सा द्वारा सहभागिता की गई । उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले मे 673 आवेदको का पंजीयन किया गया, जिसमे से 438 आवेदको को विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित कर ऑफर लेटर/एलओआई प्रदान किया गया।