इटावा

सिरसा नदी बचाओ में नगरपालिका फेल, करोड़ों डकार गये ,यह दुर्दशा से मालूम पड़ता…!

सिरसा नदी बचाओ में नगरपालिका फेल, करोड़ों डकार गये ,यह दुर्दशा से मालूम पड़ता…!

इटावा से शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट 

इटावा यूपी: सिरसा नदी बचाओ अभियान के नाम पर नगरपालिका परिषद द्वारा करोड़ों डकार गये ।
नगरपरिषद नगरपालिका जसवन्तनगर की मिली भगत से EO सहाब व वरिष्ठ अधिकारी डकार ले गये लंबी ,करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए..! मगर सिरसा नदी सफाई के नाम पर से वेपरवाह नगरपालिका परिषद के ईओ, चेयरमैन, अध्यक्ष, अधिकारी सो रहे कुंभ कर्ण की नींद,जब हमारे विशाल समाचार पत्र के संवाददाता ने नगरपालिका परिषद जसवन्तनगर का भ्रमण किया तो सब निकल कर सच्चाई सामने आ गई है। नगरपरिषद कार्यालय के एक कर्मचारी ने अपना नाम नही छापने की शर्त पर बताया है। कि
सहाब नगरपालिका परिषद जसवन्तनगर है ।यहां पर इतनी लंबी डकरा लेते हैं। कुछ नहीं होता।
कितना भी कुछ करो सब नीचे ऊपर सभी डकार में शामिल है। कहावत है ।

(सैंया भए कोतवाल अब हमें डर काहे का)केंद्र सरकार व राज्य सरकार नदी, नहर ,बचाने के लिए करोड़ों रूपए अनुदान फंड देती है।मगर बचाओ अभियान के अंतर्गत करोड़ रुपए जाते किधर । जो तस्वीर हमारे संवाददाता द्वारा शूट की उससे साफ साफ़ दिखाई देता है कि कुछ दाल में काला लगता है।इस दाल की सफाई होना जरूरी है।इसकी राज्य सरकारों को जांच कमेंटी बिठाकर उचित कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे दूध का दूध पानी का अलग हो जायेगा।

विडियो जरूर देखें, सिरसा नदी बचाओ अभियान

 

यह तसबीर से कहानी बयां करती हैं..!आप जाकर खुद सिरसा नदी का जायजा ले सकते हैं।उसी से आपको मालूम पड़ जायेगा।कार्यालय में बहुत बड़ा फिल्ड फायरिंग है। जसवंन्त नगर नदी के पुल के आस -पास का दृश्य देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।सारा कचरा भरा पड़ा है ढेरों के ढेर ,गंदगी का अंबार लगा भरा पड़ा है। और नगरपालिका वाले के सभी अधिकारी कर्मचारी आंख बंद करके बैठे हैं।

क्या नगरपालिका परिषद के ईओ, चेयरमैन, एवं अध्यक्ष को आते जाते यह सब नजारा दिखाई नहीं पड़ता..! सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए आता है सफाई के लिए आता है प्रशासन से फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है क्योंकि नगरपालिका में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button