पंचायत सुरसंड का आम निर्वाचन एवं नगर निगम सीतामढ़ी में (वार्ड संख्या 38) का उप निर्वाचन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की
विशाल समाचार टीम सीतामढी
समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना एवं नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेश के आलोक में सीतामढ़ी जिला अंतर्गत नगर पंचायत सुरसंड का आम निर्वाचन एवं नगर निगम सीतामढ़ी में (वार्ड संख्या 38) का उप निर्वाचन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान की तिथि 09.06.2023 को 7:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक रहेगी। वही मतगणना की तिथि 11.06.2023 को 8:00 बजे पूर्वाहन से होगी। सीतामढ़ी जिला अंतर्गत नगर पंचायत सुरसंड एवं नगर निगम सीतामढ़ी के वार्ड एवं मतदान केंद्रों के बारे में बताया गया कि नगर पंचायत सुरसंड में कुल 19 वार्ड, कुल मतदान केंद्र 33, कुल मतदाता 21861 वही नगर निगम सीतामढ़ी के (वार्ड नंबर 38) में कुल वार्ड की संख्या 1, कुल मतदान केंद्र 4, कुल मतदाता 3910 है। उन्होंने सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश के साथ भय मुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश दिया।