आरोग्यपूणे

कैंसर रोगियों पर परिणामकारक पैलिएटिव केयर के लिए मुकुल माधव फाउंडेशन व गंगा प्रेम होस्पिस की पहल

कैंसर रोगियों पर परिणामकारक पैलिएटिव केयर के लिए
मुकुल माधव फाउंडेशन व गंगा प्रेम होस्पिस की पहल

पुणे : कैंसर के रोगियों पर परिणामकारक पलटिव्हा केयर के लिए पुणे के मुकुल माधव फाऊंडेशन और ऋषिकेश स्थित गंगा प्रेम होस्पिस ने पहल की है. इस पहल के तहत मुकुल माधव फाउंडेशन ने गंगा प्रेम हॉस्पीस को पैलिएटिव केयर यूनिट वीइकल सुपूर्द की है. इस कारण उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार में कैंसर के रोगियों के लिए ‘पैलिएटिव केयर’ सुविधा का लाभ होने वाला है. पिछले साल तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित श्रीराम कॅन्सर ट्रस्ट के सहकार्य से यही सुविधा उपलब्ध कराई गई थी.

ऋषिकेश (उत्तराखंड) में हुए इस कार्यक्रम में गंगा प्रेम होस्पिस के मेडिकल डायरेक्टर ए. के. देवाण, श्रद्धा कैंसर केयर ट्रस्ट की संस्थापक विश्वस्त डॉ. रुपाली देवाण, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के जनरल मैनेजर (सेल्स-रिटेल/प्रोजेक्ट) अरुण ओझा, गंगा प्रेम हॉस्पिस की चीफ ऑफ ऑपरेशन पूजा डोगरा, विश्वस्त व आध्यात्मिक सल्लागार नानी माँ और ऋषिकेश के आरोग्यधाम के पुरस्कारप्राप्त आयुर्वेद डॉक्टर अमृत राज सहित मुकुल माधव फाउंडेशन के हितचिंतक, पदाधिकारी आदी उपस्थित थे.

इस महत्त्वपूर्ण उपक्रम के बारे में बोलते हुए मुकुल माधव फाऊंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी रितु प्रकाश छाब्रिया ने कहा, “गंगा प्रेम हॉस्पिस को पैलिएटिव केयर यूनिट व्हेईकल सुविधा दिलाने हमें अवसर मिलाना हमारे लिए सम्मान की बात है. पिछले १२ सालो से समर्पित भावना से उन्होंने किया काम उल्लेखनीय और प्रेरक है. पैलिएटिव केयर यूनिट व्हेईकल के साथ फाउंडेशन ने रोगी और उनकी केयर लेने वाले व्यक्तियों को १८५० छोटे राशन किट और बेडशीट दिए है. सहकार्य भावना पर फाउंडेशन हमेशा से बिलिव्ह करती है. इस उपक्रम में साथ देनेवाले सभी के प्रती आभार व्यक्त करती हु.”

“हमारे परिवार मूलस्थान हरिद्वार मेरे लिए बहुत ही विशेष है. दादी और हमारे पूर्वजों को लेकर मेरी यहाँ की बहुत सारी यादें है. जो मुझे फिर एक बार यहाँ पर लाई है. मैंने यहाँ पे बहुत समय बिताया है. अनेक धार्मिक कार्यो में सहभाग लिया है. बचपन में गंगा नदी का शीतल परिसर, बाद में खाई पुरीभाजी, बाजार में घूमना और अन्य कई यादे है,” इन्हीं शब्दों में छाबरिया उनकी यादों को ताजा किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button