एकल नलजल योजना से मठहा पड़ान में घर-घर पहुंचा जल
रीवा एमपी: जल जीवन मिशन के तहत रीवा जिले के सभी विकासखण्डों में नलजल योजनाओं के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। पीएचई विभाग के मैकेनिकल खण्ड द्वारा छोटी बसाहटों में रेट्रो फिटिंग के माध्यम से एकल नलजल योजनाएं क्रियान्वित करके पानी की आपूर्ति की जा रही है। जिले के गंगेव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गंगेव के मठहा पड़ान गांव में एकल नलजल योजना से हर घर में नल का कनेक्शन देकर पानी की आपूर्ति की जा रही है। इस गांव में पेयजल के लिए आमजनता हैण्डपंप तथा ट्यूबवेल में निर्भर थी। हैण्डपंप खराब होने तथा बिजली की अनियमित आपूर्ति से ट्यूबवेल न चलने पर गांव में पानी का संकट उत्पन्न हो जाता था। गर्मियों में जल स्तर घटने पर हैण्डपंपों से कठिन परिश्रम करने के बाद सीमित मात्रा में पानी मिलता था। पानी की कठिनाई को दूर करने के लिए सबसे अधिक श्रम और समय महिलाओं को देना पड़ता था। नल जल योजना से जून 2022 में गांव में पेयजल की आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। इससे ग्रामवासियों को सुबह और शाम स्वच्छ और मीठा जल प्राप्त हो रहा है। महिलाओं की भी पानी की चिंता दूर हुई है। नलजल योजना ने महिलाओं का जीवन आसान कर दिया है।