प्रभावित कृषकों को सूचित किया है कि वह दिनांक 06 जून, 2023 को तहसील भरथना, में उपस्थित होकर अपने अपने आवश्यक अभिलेख 02 फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं पैनकार्ड की छायाप्रति उपलब्ध करा दें,
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि
इटावा यूपी: अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-91ए के निमार्ण हेतु ग्राम-वाहरपुर, भरथना, दीहारपुर, गंगौरा वझौरा, हथनौली, कन्धेसी पचार, लहरोई, महमूदपुर, मेढी दुधी, निनवा, सीहपुर, रमाईन, वेवहा, नुरावाद खास, शंकरपुर, कुदरकोट, गनूपुर एवं चितभवन की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, अधिग्रहण की गई भूमि से प्रभावित कृषकों को प्रतिकर भुगतान हेतु 02 फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं पैनकार्ड की छायाप्रति की आवश्यकता है।
उन्होंने उपरोक्त अंकित ग्रामो के प्रभावित कृषकों को सूचित किया है कि वह दिनांक 06 जून, 2023 को तहसील भरथना, में उपस्थित होकर अपने अपने आवश्यक अभिलेख 02 फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं पैनकार्ड की छायाप्रति उपलब्ध करा दें, जिससे प्रतिकर भुगतान के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा सके ।