इटावा जनपद में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न: जिलाधिकारी अवनीश राय
शिवराज सिंह राजपूत इटावा की रिपोर्ट
इटावा यूपी: जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। स्टाफ बैठक में विभिन्न पटलों के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पर शिकायत को डिफाल्टर की श्रेणी में आमजन के प्राप्त होने वाले मामलों को मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर निस्तारित करें साथ ही कोई भी मामला अधिक समय तक लंबित न रखें ।उन्होंने अधिक पुराने वादों को शीघ्रता से निस्तारण करने, लंबित शिकायतों को समय से निपटाने के निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में न आने पायें। राजस्व वादों का निस्तारण तेजी के साथ करने के लिए सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिस पटल पर भी ऑडिट आपत्तियां लंबित हैं उनका निस्तारण जल्द से जल्द करते हुए अवगत करायें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भूसादान का टारगेट जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश,नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गौंड , समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।