इटावा- भिण्ड – ग्वालियर मार्ग का चंबल का पुल पर भारी वाहनों पर रोक , मरम्मत कार्य शुरू
इटावा यूपी: जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि राष्ट्रीय मार्ग सं0-92 (इटावा- भिण्ड – ग्वालियर मार्ग) के किमी0 78.00 में स्थित चम्बल नदी पर निर्मित सेतु लगभग 50 वर्ष पुराना है, जो कि पूर्व में क्षतिग्रस्त हो जाने के उपरान्त मरम्मत के बाद पुल पर यातायात की सुरक्षा के सम्बन्ध में गठित जांच समिति की रिपोर्ट एवं तकनीकी जांच की रिपोर्ट के आधार पर भारी वाहनों के आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित किये जाने की संस्तुति के आधार एवं सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 08 जून 2023 की रात्रि 12:00 बजे से भारी वाहनों के आवागमन को समानान्तर नये पुल के निर्माण पूर्ण होने तक की अवधि में पूर्णतयाः प्रतिबंधित किया है एवं हल्के वाहनों का आवागमन यथावत रहेगा।
उक्तअवधि में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले भारी वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जायेंगे या उदी चौराहे से चकरनगर सहसों-फूफ होते हुए भिण्ड जायेंगे तथा जनपद भिण्ड से आगरा/कानपुर की ओर आने वाले भारी वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आयेंगे या फूफ- सहसों – चकरनगर से उदी चौराहा होते हुए इटावा आयेंगे ।