सीतामढ़ी

जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की

जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई।

सीतामढी बिहार: बैठक में विभिन्न आपदाओं में मुआवजा का भुगतान,संपूर्ति पोर्टल पर लाभुकों का अपडेशन, बाढ़ पूर्व तैयारी, तटबन्धों की सुरक्षा ,आश्रय स्थल, पेयजल की उपलब्धता,संभावित डेंगू बीमारी को लेकर किये जा रहे कार्य इत्यादि को लेकर जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।

निर्देश दिया गया कि संपूर्ति पोर्टल पर लाभुकों का 100% अपडेशन करना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि सभी लाभुकों को संप्रति पोर्टल पर जोड़ा जाए।

सभी अंचल अधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि सभी लाभुकों को संपूर्ति पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित अंचलाधिकारी जिम्मेदार समझे जाएंगे।

इसके अतिरिक्त विभिन्न आपदाओं के मामले में लंबित अनुग्रह अनुदान से संबंधित नियमानुसार कार्रवाई एक सप्ताह के अंदर अभियान चलाकर करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिया कि संभावित सुखाड़ /बाढ़ को देखते हुए सभी बीडीओ एवं सीओ आगामी एक सप्ताह तक फील्ड में ही रहेंगे। सभी नोडल पदाधिकारी प्रत्येक पंचायत में भ्रमण करते हुए बाढ़ एवं सुखाड़ की तैयारियों से संबंधित फील्ड वेरिफिकेशन करेंगे। सभी नोडल अधिकारी तथा बीडीओ एवं सीओ स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तटबन्धों पर जितने भी अतिक्रमण है उसे प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए। संभावित बाढ़ को देखते हुए तटबन्धों पर या उसके आसपास यदि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि चल रही है तो उसके विरुद्ध सख्ती बरतते हुए कठोर कार्रवाई करें।

उन्होंने सभी सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि आपदा एवं तटबंध की सुरक्षा को लेकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त नलकूप और आश्रय स्थल निर्माण की भी समीक्षा की गई एवं इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

तटबंध की सुरक्षा के मद्देनजर तटबन्धों पर सुरक्षा प्रहरी की प्रतिनियुक्ति 15 जून तक कर लेने का निर्देश दिया गया।इसे 15 जून तक प्रभावी करने का निर्देश दिया गया है।

इसके अतिरिक्त बैठक में सामुदायिक भवन -सह- वर्क शेड निर्माण से संबंधित भूमि की उपलब्धता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए ।

बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति, अपर समाहर्ता राजस्व मनीष शर्मा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कृष्ण प्रसाद गुप्ता, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे जबकि प्रखंड के बीडीओ ,सीओ तथा तीनो अनुमंडल पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button