विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय संप्रेक्षण ग्रह (किशोर) एवं राजकीय विशेष ग्रह (किशोर) इटावा में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
इटावा यूपी : -अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश ,अध्यक्ष महोदय श्री विनय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में आज दिनांक 5 जून , 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय संप्रेक्षण ग्रह (किशोर) एवं राजकीय विशेष ग्रह (किशोर) इटावा में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रधान न्यायाधीश, किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती समीना जमील की उपस्थिति में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में विजेता हुए किशोरों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया ।इसी क्रम में निरीक्षण के दौरान राजकीय विशेष ग्रह किशोर इटावा में निरुद्ध किशोरों द्वारा उन्हें भरपेट व समय से भोजन ना दिए जाने की शिकायत की गई तथा भोजन भी निम्न गुणवत्ता का दिया जाना बताया गया जिसके बारे में अधीक्षक राजकीय विशेष ग्रह (किशोर)श्री वीरेंद्र कुमार मौर्य से प्रश्न किए जाने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। किशोरों ने सुपरवाइजर द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की भी शिकायत की। अधीक्षक का कोई नियंत्रण नहीं पाया गया।