सीतामढी से कुणाल किशोर प्रतिनिधि
जिलाधिकारी सीतामढ़ी के निर्देश के आलोक में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के मद्देनजर जिले के सभी पंचायतों में पेयजल संबंधित आधारभूत संरचना की स्थिति एवं बाढ़ से बचाव हेतु सभी आवश्यक तैयारियों का पर्यवेक्षण सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारियों के द्वारा किया गया।
इसके साथ ही सभी नोडल अधिकारियों द्वारा अपने आवंटित प्रखंडों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे पेयजल योजना से संबंधित बिंदुओं एवं आगामी बाढ़ /सुखाड़ एवं तटबन्धों की सुरक्षा आदि के संबंध में विचार विमर्श करते किए गए।
विदित हो कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आगामी बाढ़ एवं सुखाड़ के मद्देनजर पंचायतों एवं टोले स्तर पर संभावित बाढ़ को निर्धारित एसओपी के आलोक में की गई तैयारी साथ ही पंचायत एवं टोला स्तर पर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता की अनिवार्यता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए।
सभी नोडल पदाधिकारियों, बीडीओ एव सीओ के द्वारा पंचायतों में नल- जल योजना की अद्यतन स्थिति, कितने चापाकल चालू हैं, मरम्मती दलों के द्वारा चापाकल की मरम्मत की गई है कि नहीं, विद्युत दोष या अन्य कारणों से बाधित नल जल को चालू कराया गया कि नहीं, बाढ़ प्रभावित पंचायतों में बाढ़ आने का कारण ,कब कब बाढ़ आए, बाढ़ पूर्व तैयारी, तटबन्धों की अद्यतन स्थिति, बाढ़ शरण स्थल को चिन्हित किया जाना, बाढ़ के दौरान आम जनता को मुख्य कठिनाई का निराकरण, बाढ़ प्रभावित पंचायत में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई कि नहीं, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर नावों की उपलब्धता, इत्यादि बिंदुओं पर आज जांच की गई।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी नोडल अधिकारी जांच प्रतिवेदन शीघ्र गोपनीय प्रशाखा को उपलब्ध कराएंगे। यह जांच कल सात जून को भी जारी रहेगा।