जिला योजना समिति निर्वाचन-2023 को सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु नियुक्तियां
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
इटावा यूपी: जिला मजिस्ट्रेट ,निर्वाचन अधिकारी (जि.यो.स.) ने राज्य निर्वाचन आयोग उ.प्र.लखनऊ की अधिसूचना में निर्धारित समय सारिणी के अन्तर्गत जिला योजना समिति, नियमावली, 2008 एवं आयोग द्वारा निर्गत सामान्य निर्देश में दिये गये निर्देशों के अनुसार जिला योजना समिति निर्वाचन-2023 को सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों को कार्यकारी/आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने अनारक्षित वर्ग के कुल 03 पदों हेतु सुश्री ज्योत्सना बन्धु उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर इटावा को सहायक निर्वाचन अधिकारी, आरक्षित वर्ग के कुल 02 पदों हेतु राजेश कुमार वर्मा उपजिलाधिकारी न्यायिक भरथना/चकरनगर को सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं रामदयाल उप जिलाधिकारी न्यायिक सैफई/ताखा को आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आयोग द्वारा दिये गये निर्देश एवं समय-सारिणी तथा व्यवस्था के अनुसार नामांकन प्रक्रिया से मतगणना तक निर्वाचन की समस्त कार्यवाही चयनित निर्धारित स्थलों न्यायालय कक्ष अतिरिक्त मजिस्ट्रट इटावा, यायालय कक्ष नगर मजिस्ट्रट इटावा पर सुचारू रूप से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।