चम्बल नदी सेतु क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण भारी वाहनों पर आने जाने पर पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया..
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
इटावा यूपी: अधिशाषी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो.नि.वि. ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि राष्ट्रीय मार्ग सं.-92 (इटावा-भिण्ड-ग्वालियर) मार्ग के किमी. 78.00 में स्थित चम्बल नदी सेतु क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 08 जून 2023 की रात्रि 12ः00 बजे से पूर्णतयाः प्रतिबंधित किया जाना निश्चित था परन्तु वर्तमान में उक्त सेतु के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत एवं सुरक्षा के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित किया जाना अति आवश्यक हो गया है।
अतः सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 07 जून, 2023 के रात्रि 12ः00 बजे से उक्त सेतु से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है। हल्के वाहनों का आवागमन यथावत रहेगा।
उक्त अवधि में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले भारी वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जायेंगे या उदी चौराहे से चकरनगर सहसों-फूफ होते हुए भिण्ड जायेंगे तथा जनपद भिण्ड से आगरा/कानपुर की ओर आने वाले भारी वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आयेंगे या फूफ- सहसों – चकरनगर से उदी चौराहा होते हुए इटावा आयेंगे।