ताजा समाचाररीवा

मुख्यमंत्री जी के 9 जून को कोलगढ़ी में आगमन की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

मुख्यमंत्री जी के 9 जून को कोलगढ़ी में आगमन की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

विशाल समाचार टीम मऊगंज की रिपोर्ट 

रीवा एमपी: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का त्योंथर तहसील के कोलगढ़ी ग्राम में 9 जून को प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने आयोजन स्थल पर अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने नगर पालिक निगम रीवा की आयुक्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी त्योंथर को कोलगढ़ी हेलीपैड में फायरबिग्रेड, साफ-सफाई एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था का दायित्व दिया है।
कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को टेन्ट, पेयजल, बैठक व्यवस्था ग्रीन रूम एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का दायित्व दिया है। अपर जिला दण्डाधिकारी को हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल तथा संवेदनशील स्थलों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति का दायित्व दिया है। डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय को मुख्य कार्यक्रम स्थल कोलगढ़ी में एसडीएम से समन्वय बनाने तथा मुख्यमंत्री जी के मिनट टू मिनट कार्यक्रम की तैयारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हेलीपैड में चिकित्सक टीम मय जीवन रक्षक उपकरण, एम्बुलेंस, मास्क, सेनीटाइजर की व्यवस्था करने खण्ड चिकित्सा अधिकारी त्योंथर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल इमरजेंसी की व्यवस्था करने का दायित्व सौपा है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को कार्यक्रम स्थल में बेरीकेटिंग करने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी साबिर अली, सहायक संचालक उद्यान योगेश पाठक, जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनीष कुमार त्रिपाठी को विभिन्न दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, डीआईओ मनीष पटेल एवं जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस आशीष दुबे को कार्यक्रम स्थल पर लाइव टेलीकास्ट के लिए इंटरनेट ई-प्रदर्शन एवं पीपीटी तैयार करने के निर्देश दिये हैं। सहायक जनसंपर्क अधिकारी उमेशचन्द्र तिवारी तथा शिवप्रसन्न शुक्ला को प्राचार-प्रसार करने, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री शरद सिंह को कार्यक्रम स्थल में पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय एवं आशीष दुबे को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button