तहसील स्तर पर शिविर लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी से बंचित लोगों को लाभान्वित किया जायेगा
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
इटावा यूपी: उप कृषि निदेशक आर.एन. सिंह ने बताया कि तहसील स्तर पर शिविर लगाकर प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना से बंचित लोगों को लाभान्वित किया जायेगा ! इस दौरान उनका भी समाधान होगा जिनका आवेदन हो चुका है और किसी कारणवश किस्तें नहीं पहुंच रही है !
पात्र होते हुए भी पी० एम० किसान पोर्टल अभी तक आवेदन नहीं किया गया हो अथवा कर दिया गया हो लेकिन स्वीकृत नहीं हो सका ! आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो गया हो लेकिन भूलेख सत्यापन के अभाव में आगामी किस्तें प्राप्त न हो रही हो वह किसान शिविर में पहुँच कर समाधान करा सकते है !
पात्र किसानों को लाभ दिलाने के लिए 13 जून 2023 से 23 जून 2023 तक जिले की समस्त तहसील मुख्यालयों में कैम्प/ शिविर का आयोजन ज़िला प्रशासन द्वारा किया जायेगा ! अभियान के तहत पी० एम ० किसान योजना से बंचित पात्र किसान अपने से संबंधित तहसील में पहुंच कर निर्धारित अभिलेख के रूप में आधार कार्ड , खतौनी , एवं आधार सीडेड बैंक खाता की पासबुक आदि उपलब्ध कराना होगा ।