जिला में टीवी मुक्त पंचायत की पहल हेतू जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई ।
विशाल समाचार टीम सीतामढी
प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत सीतामढ़ी जिला में टीवी मुक्त पंचायत की पहल हेतू जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई ।
संचारी रोग पदाधिकारी द्वारा यक्ष्मा उन्मूलन हेतु पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग , बाल विकास परियोजना, सहयोगी संगठन आदि से सहयोग की अपील की गई।
डब्ल्यूएचओ सलाहकार डॉ कुमार गौरव द्वारा टीवी मुक्त पंचायत की पहल हेतू कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया कुल 6 इंडिकेटर पर कार्रवाई किया जाना है जिसमें –
1 टीवी प्रिज्मपटिभ केस एग्जामिनेशन रेट 50 प्रति हजार से अधिक होना चाहिए।
2 टीवी नोटिफिकेशन दर 2 प्रति हजार से कम होना चाहिए।
3 पंचायत के दवा दुकान यक्ष्मा निरोधी दवा लेने वाले टीवी रोगियों की सत प्रतिशत रिपोर्टिंग सुनिश्चित होना चाहिए।
4 क्षेत्र अंतर्गत सत प्रतिशत यक्षमा मरीजों को निश्चय पोषण योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करना है।
5 नियमित एवं पूर्ण उपचार करने वाले रोगियों का अनुपात 80% से अधिक होना चाहिए।
6 निश्चय मित्र की सहायता से 100% रोगियों को पोषण संबंधी सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाना है।
इन सभी संकेतको मैं से कम से कम पांच संकेतक पूर्ण करने पर संबंधित पंचायत द्वारा टीवी मुक्त पंचायत घोषित किए जाने हेतु अपना दावा किया जा सकता है। उक्त दावे का जिला स्तर से सत्यापन होने के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर टीवी मुक्त पंचायत घोषित किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी 17 प्रखंडों में से कुल 17 पंचायत को चिन्हित कर कार्य योजना तैयार कर दिसंबर 2023 से पूर्व अपना दावा समर्पित करने हेतु निर्देश दिया गया।
डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला का डाटा प्रस्तुत किया गया एवं बताया गया कि माह जनवरी एवं मार्च 2023 में एक्टिव केस फाइंडिंग तथा प्रत्येक सप्ताह कैंप कराने के कारण टीवी नोटिफिकेशन में 3 गुना बढ़ोतरी हुई है जिससे सीतामढ़ी जिला द्वारा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है।
निश्चय मित्र द्वारा यक्ष्मा मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किए जाने में अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पाया है जिसके लिए जिला प्रशासन , इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं उपस्थित पदाधिकारी से सहयोग की अपील की गई। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अनुरोध किए जाने पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी ने यक्ष्मा मरीजों के सहयोग का वचन दिया गया एवं निश्चय मित्र के रूप में कार्यक्रम से जुड़ने का आश्वासन दिया गया । अंत में टीवी मुक्त पंचायत की पहल एवं सीतामढ़ी जिला को टीवी मुक्त बनाने हेतु उपस्थित सभी सदस्यों ने शपथ लिया।