पुलिस साइबर सेल द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाले गये पीड़ित के 66,307/- रुपयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 20,000/- रुपये वापस कराये गये
इटावा से शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि
जनपद इटावा में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध तथा क्षेत्राधिकारी अपराध के मार्गदर्शन में साइबर सेल इटावा द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाले गये पीडित के 66,307/- रुपयें पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 20,000/- रुपये वापस कराये गये।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
प्रार्थी अवन कुमार निवासी-मलाजनी, थाना जसवतंनगर, जनपद-इटावा द्वारा अपने साथ दिनांक 02.05.2023 को स्वयं के खाते से किसी अंजान व्यक्ति द्वारा पेटीएम के माध्यम से साइबर फ्रॉड के जरिये 66,307/- रुपये निकाल लेने के संबंध में पीड़ित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय द्वारा साइबर सेल इटावा को घटना का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के कुषल मार्गदर्षन में साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन किये गये एवं बैंक अधिकारी/पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी इत्यादि से वार्ता कर प्रार्थी के रूपये वापस करने का प्रयास किया गया जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए दिनांक 20.06.2023 को पीड़ित के 20,000/- रुपये वापस कराये गये है। अपने रूपये वापस पाकर पीडित द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए साइबर सेल टीम व इटावा पुलिस की प्रशंसा की गई तथा साइबर सेल टीम का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
साइबर सेल टीम-निरी० श्री विनोद कुमार प्रभारी साइबर सेल, उ०नि०श्री प्रमोद कुमार, का० अभय यादव, का० बृजेश गोला, का० आदित्य देओल, का0 उपेंद्र चैहान, का० दीपक कुमार मय टीम,