अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा ०1 हत्यारोपी को आला कत्ल कुल्हाड़ी सहित किया गया गिरफ्तार
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
इटावा यूपी: अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण,
दिनांक 20.06.2023 को वादी अवनीश कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी अड्डा सन्तोषपुर थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा द्वारा थाना ऊसराहार पर अपने जीजा(राहुल उर्फ दर्शन सिंह पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी ग्राम कटैला थाना ऊसराहार जनपद इटावा) की हत्या के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । तहरीर के आधार पर तत्काल थाना ऊसराहार पर मु०अ०सं० 130/23 धारा 304 भादवि बनाम ०1 अभियुक्त पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण,अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 20.06.2023 को थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 130/23 धारा 304 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त को ग्राम कटैला थाना ऊसराहार से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ अभियुक्त,पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया कि उसका पुत्र शराब पीने का आदी था एवं दिनांक 19/20.06.2023 की रात्रि को भी शराब पीकर अपनी पत्नी,बच्चे एवं मेरे साथ कुल्हाड़ी से मारपीट करने लगा तभी बचाव के दौरान कुल्हाड़ी मेरे पुत्र(राहुल उर्फ दर्शन सिंह) के लग गयी और उसकी मृत्यु हो गयी ।
पंजीकृत अभियोग,(1) मु०अ०सं० 130/2023 धारा 304 भादवि थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
बरामदगीः(2). ०1 रक्त स्वैब काटन,(3)०1 सादा काटन,(4). ०1 कुर्ता धोती सफेद, (5) ०1 कुल्हाड़ी
*गिरफ्तार अभियुक्तः-(1)लक्ष्मी नारायण पुत्र बुद्धु सिंह निवासी ग्राम कटैला थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
पुलिस टीमः– उ०नि० श्री विवेक कुमार सिंह थानाध्यक्ष ऊसराहार, उ०नि० मंगल सिंह, का० हेमराज, का० ज्ञानेन्द्र सिंह ।