15 दिवसीय महिला सुरक्षा विशेष अभियान के क्रम मे एसएसपी इटावा व अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना जसवंतनगर क्षेत्रांतर्गत प्रेरणा सभागार कक्ष विकास खण्ड जसवन्तनगर,पर जनपद इटावा पर बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में किया गया जागरूक
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
इटावा यूपी: जनपदइटावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा व जागरूकता हेतु दिनांक 12 जून 2023 से चलाए जा रहे 15 दिवसीय महिला सुरक्षा विशेष अभियान के क्रम मे एसएसपी इटावा व अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना जसवंतनगर क्षेत्रांतर्गत प्रेरणा सभागार कक्ष विकास खण्ड जसवन्तनगर, जनपद इटावा पर बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में किया गया जागरूक
प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा व जागरूकता हेतु दिनांक 12 जून 2023 से चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के क्रम मे आज दिनांक 21.06.2023 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री कपिल देव सिंह द्वारा थाना जसवंतनगर प्रेरणा सभागार कक्ष विकास खण्ड जसवन्तनगर, जनपद इटावा पर बालिकाओं,छात्राओं एवं महिलाओं को महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जागरूक किया गया जिसमें बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को पुलिस द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर- 1090, 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 181, यूपी 112 आदि के बारे में तथा प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ ,मुख्यमंत्री सुमंगला योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मुख्यमत्री सामुहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व राष्ट्रीय पोषण मिशन के संबंध मे जानकारी दी गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर, प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर, महिला थानाध्यक्ष एवं थाना जसवंतनगर पर गठित महिला सुरक्षा विशेष दल भी मौजूद रहा ।