भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय सीतामढ़ी एवं जिला प्रशासन के तत्वधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का किया आयोजन
विशाल समाचार टीम सीतामढी
सीतामढी बिहार:भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय सीतामढ़ी एवं जिला प्रशासन के तत्वधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास एवं परिचर्चा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा जागरूकता रैली का आयोजन ई- किसान भवन कृषि क्षेत्र मुरादपुर,डुमरा सीतामढ़ी में किया गया। मौके पर जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेष कुमार मीणा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
योग शिविर का शुभारंभ श्री मनेश कुमार मीणा जिलाधिकारी, सीतामढ़ी ,सुश्री डॉक्टर प्रीति उप विकास आयुक्त, श्री आरके यादव डीएमओ सीतामढ़ी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर इति चतुर्वेदी ,वरीय उप समाहर्ता ,श्री ब्रजेश कुमार जिला कृषि पदाधिकारी, सुभाष कुमार डीपीओ संजय कुमार सिन्हा एलडीएम, नीरज कुमार झा डीएचओ, निजु राम सहायक निदेशक ,समाज कल्याण, नीरज कुमार गोयनका टीम लीडर रक्तदाता समूह एवं सुधीर कुमार मिश्रा सचिव कर्तव्य सेवा संघ एवं स्थानीय लोग योग शिविर में सम्मिलित हुए।।
शिविर में योग प्रशिक्षक श्री विमलेश कुमार सिंह एवं उनके सहयोगी श्री अवधेश यादव के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया गया।
इस अवसर पर श्री मनेश कुमार मीणा ,जिला पदाधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के नए संस्करण का थीम *वसुदेव कुटुंबकम*के लिए योग जिसका अर्थ मानवता के लिए योग है।योग स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। योग के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक शक्ति का विकास होता है ।उन्होंने कहा कि योगाभ्यास के द्वारा जीवन को खूबसूरत बनाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें सही जवाब देने वाले को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया।
जागरूकता रैली में प्रतिभागियों ने योग से संबंधित नारा का उद्घोष किया। केंद्रीय संचार ब्यूरो के श्री ग्यास अख्तर ,,प्रभारी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने जिला प्रशासन, बैंक ऑफ बड़ौदा ,कृषि विभाग, स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के सहयोग एवं योग शिविर में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। केंद्रीय संचार ब्यूरो के श्री अर्जुन लाल ,राकेश कुमार एवं संजय कुमार राय उपस्थित थे।