केंद्रीय जेल में योग कार्यक्रम संपन्न
रीवा एमपी: दिव्य बुद्ध योग संस्थान के तत्वाधान में योग दिवस के अवसर पर 21 जून को केंद्रीय जेल में योग प्राणायाम एवं औषधि जड़ी बूटियों का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य रूप से योग गुरु अजय कुमार केएल पांडे ,नीलेश श्रीवास्तव, अभिषेक चौधरी ,राकेश कुमार मौर्य केंद्रीय जेल अधीक्षक द्वारा योग प्राणायाम किया गया। इसमें समय, समर्पण एवं यम, नियम ,आसन प्राणायाम प्रत्याहार धारणा, ध्यान ,समाधि और सूर्य नमस्कार के 12 अभ्यास कराते हुए बंदियों को हास्य आसन, सिंहासन का योगाभ्यास कराया गया।
योग गुरु अजय कुमार द्वारा आदर्श रोपणी सामाजिक वानिकी वन वृत्त से उपलब्ध फलदार ,छायादार ,शोभादार, एवं औषधि पौधों के विषय पर अश्वगंधा, सर्पगंधा, कालमेघ , गिलोय, दहिमन, सप्तपर्णी, अकरकरा, एलोवेरा करंज को रोपित कर शरीर के व्याधियों को मिटाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर कर्मचारी एवं बंदी गण उपस्थित रहे।