रीवा

मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की जनजातीय गौरव यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की जनजातीय गौरव यात्रा की तैयारियों की समीक्षा
रानी दुर्गावती जनजातीय गौरव यात्रा के हर पड़ाव में होगी सभा – मुख्यमंत्री
यात्रा के माध्यम से रानी दुर्गावती की गौरव गाथा जन-जन तक पहुंचाएं – मुख्यमंत्री

विशाल समाचार टीम रीवा मऊगंज 

रीवा एमपी. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पाँच प्रमुख स्थानों से 22 जून से रानी दुर्गावती जनजातीय गौरव यात्राएं आरंभ होंगी। बालाघाट में केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सभी यात्राओं का समापन शहडोल में 26 जून को होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जन जातीय गौरव यात्रा के समापन समारोह में 27 जून को शहडोल में रानी दुर्गावती को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। जिन जिलों से जनजातीय गौरव यात्रा निकाली जानी है वहाँ यात्रा के लिए पूरी तैयारियाँ कर लें। यात्रा के सभी पड़ावों में तथा प्रमुख स्थलों में सभाएं आयोजित की जाएंगी। यात्रा के माध्यम से रानी दुगार्वती की गौरव गाथा जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। यात्रा में जनजातीय संस्कृति के रंगों और लोक रंगों में रची बसी रानी दुर्गावती की गौरव गाथा तथा जनजातीय समाज की गौरव गाथा से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यात्रा के लिए विभिन्न प्रमुख व्यक्तियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यात्रा बालाघाट से 22 जून को आरंभ होगी। यह गौरव यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडौरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर तथा जैतपुर होते हुए 26 जून को शहडोल पहुंचेगी। इसके प्रभारी केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे। छिंदवाड़ा से सांसद श्री दुर्गादास उइके के नेतृत्व में 22 जून को गौरव यात्रा आरंभ होगी। यात्रा चौरई, सिवनी, केवलारी, लखनादौन, मण्डला, निवास, शहपुरा, उमरिया तथा पाली होते हुए 26 जून को शहडोल पहुंचेगी। इसी तरह दमोह जिले के जबेरा से वनमंत्री श्री विजय शाह के नेतृत्व में 22 जून को रानी दुर्गावती गौरव यात्रा आरंभ होगी। यह यात्रा जबेरा, मझौली, सिहोरा, जबलपुर होते हुए 23 जून को रानी दुर्गावती के समाधि स्थल नर्रई होते हुए बरगी पहुंचेगी। इसके बाद कुण्डम, शहपुरा तथा बिरसिंहपुर पाली होते हुए 26 जून को शहडोल पहुंचेगी। चौथी गौरव यात्रा रानी दुर्गावती के जन्म स्थल कालिंजर के किले से 23 जून को आरंभ होगी। इसका नेतृत्व श्रीमती संपतिया उइके तथा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी करेंगे। यह यात्रा पन्ना जिले के अजयगढ़, पवई होते हुए कटनी जिले के बरवाड़ा, विजय राघौगढ़ होते हुए उमरिया जिले के अमरपुर तथा मानपुर होते हुए 26 जून को शहडोल पहुंचेगी। पाँचवी गौरव यात्रा सीधी जिले के धौहनी गांव से 22 जून को आरंभ होगी। इसका नेतृत्व सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह करेंगी। यह यात्रा कुसमी, व्यौहारी तथा जयसिंह नगर होते हुए 26 जून को शहडोल पहुंचेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रानी दुर्गावती ने अपने पति राजा दलपत शाह की मृत्यु के बाद सन 1550 से 1564 तक शासन किया। इस अवधि में रानी दुर्गावती ने मुगलों से कठिन संघर्ष किया। मुगलों से युद्ध करते हुए जबलपुर जिले के नर्रई नाला क्षेत्र में रानी दुर्गावती शहीद हुईं। रानी दुर्गावती को आमजन तथा जनजातीय समाज अपनी रानी संरक्षिका और देवी के रूप में श्रद्धा भाव से याद करता है। इनकी गौरव गाथा आमजन तक पहुंचाएं। कमिश्नर कार्यालय के वीडियो कान्फ्रेंसिंग हाल से कमिश्नर अनिल सुचारी, संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, उपायुक्त अशोक ओहरी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या त्रिपाठी शामिल हुईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button