आय रूपये एक लाख वार्षिक से नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को कम्प्यूटर तथा सी. सी .सी. प्रशिक्षण दिलाया जाना आवश्यक…
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
इटावा यूपी: नीलिट द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाना प्रस्तावित
इटावा यूपी: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पारिवारिक आय रूपये एक लाख वार्षिक से नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को नीलिट द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाना प्रस्तावित है।
नीलिट द्वारा ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करनें के लिए विभागीय वेबसाइट पर दिये गये लिंक से प्रशिक्षणार्थी द्वारा दिनांक 22 जून 2023 से 07 जुलाई 2023 तक आनलाइन आवेदन किये जा सकते है । अन्तिम तिथि 07 जुलाई 2023 के उपरान्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगें। इस हेतु दिशा निर्देश / समय सारणी उक्त वेबसाइट पर विभाग द्वारा प्रदर्शित कर दी गयी गयी है। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन करने के साथ आवेदन पत्र की हार्ड कापी मय संलग्नकों / साक्ष्यों सहित आवेदन पत्र को दो प्रतियों में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कक्ष संख्या-64 प्रथम तल, विकास भवन इटावा में जमा किया जाना होगा।