मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह कार्यक्रम में 45 जोड़े बंधे विवाह बंधन में
विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पवर्षा कर नवयुगल को दिया शुभ अशिर्वाद
आलोक तिवारी/धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि रीवा
रीवा एमपी: मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह कार्यक्रम के आयोजन की श्रृंखला में नईगढ़ी में सामूहिक विवाह का आयोजन बैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधानपूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान 45 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने नवयुगलों पर पुष्पवर्षा कर शुभ आशिर्वाद दिया तथा सभी के सुखमय जीवन की मंगल कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे उपस्थित रहे।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के लिये जन्म से लेकर विवाह तक अनेक योजनाएँ बनाई हैं जिसके लागू होने से हर बेटी खुशहाल है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पहले वरवधू को सामग्री प्रदाय की जाती थी जिसमें शिकायतें आने पर मुख्यमंत्री जी ने नवयुगल के खाते में 49 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की जो अब उनके खाते में सीधे पहुंच जाती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए वरदान है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों के हाथ पीले नहीं कर पाते थे अब सरकार की मदद से धूमधाम से विवाह हो रहे हैं। आज घरों में बेटी के आने पर उत्सव मनाया जाता है तथा उसकी शिक्षा दीक्षा के बाद हाँथ पीले करने की भी जबावदारी सरकार ने ले रखी है। श्री गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की अभिनव योजना लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बना रही है। इस योजना से प्राप्त होने वाली हर माह की एक हजार रूपये की धन राशि महिलाएं अपनी रोजमर्रा की जरूरतों की पूर्ति में कर रही हैं। उन्होंने महिलाओं को आगाह किया कि किसी भी प्राइवेट व्यक्ति को अपने आधार कार्ड व खाते का नंबर न दें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग व समाज के हर व्यक्ति के लिये योजनाएं व कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं ताकि असमानता का भाव पूरी तरह मिट जाय।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे ने कहा कि नईगढ़ी में 39 जनपद अन्तर्गत जोड़ों के तथा 6 नगर परिषद अन्तर्गत जोड़ों के विवाह संपन्न हो रहे हैं। यह सौभाग्य की बात है कि नवविवाहितों को आशिर्वाद देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष जी इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं। इस दौरान शिवपूजन शुक्ला सुरेन्द्र सिंह चंदेल, सीईओ नईगढ़ी विनोद पाण्डेय जनसंपर्क सहायक म.प्र. विधानसभा पुष्पेन्द्र गौतम सहित जनप्रतिनिधि स्थानीयजन तथा वरवधू व उनके परिजन उपस्थित रहे।