जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक
विशाल समाचार टीम सीतामढी
सीतामढी: जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में आधार अपडेट को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान की समीक्षा की गई। जिले में आधार अपडेट करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आधार बनाए हुए 10 वर्ष या उससे अधिक समय हो गया है तो अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपना आधार जरूर अपडेट करा ले ।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन सीतामढ़ी द्वारा आधार अपडेट करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि जिले के नागरिकों को अपना आधार अपडेट कराने में सुविधा हो जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए जिले में विशेष आधार कैंप का आयोजन किया गया है। आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिक अपना अधिकार व्यक्तिगत विवरण आधार में अपडेट करा ले ताकि आधार प्रमाणीकरण या सत्यापन में किसी प्रकार की समस्या या असुविधा ना हो विशेष तौर पर आम नागरिक आधार में अपना नाम पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखें आधार अपडेट करने की प्रतिक्रिया बहुत सरल एवं आसान है। आम नागरिक को सलाह दी जाती है कि उन्हें आधार बनाए हुए 10 वर्ष से अधिक हो गया हो तो वह अपना आधार जरूर अपडेट करा ले ।इस कार्य के लिए किसी भी नजदीकी आधार केंद्र में पहचान और पता से संबंधित प्रमाण की मूल प्रति साथ लेकर जाएं और अपना आधार अपडेट करा ले। आधार अपडेट के लिए 50 रुपये शुल्क के रूप में भुगतान करना है इसके अलावा यदि मोबाइल नंबर के साथ लिंक है तो डेमोग्राफिक अर्थात नाम पता जन्मतिथि आदि विवरण ऑनलाइन भी अपडेट किया जा सकता है। यदि डेमोग्राफिक में कोई सुधार नहीं करना है सिर्फ दस्तावेज अपडेट करना है तो इस हेतु 50 रुपये, जबकि सुधार करना है तो 50 रुपये शुल्क निर्धारित हैं।
इसके अलावा महत्वपूर्ण लिंक
myaadhaar.uidai.gov.in
नजदीकी आधार केन्द्र पता लगाने के लिए :- https://appolntments.uidai.gov.in/book appointment.aspx
आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhar से भी नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन अपडेट के लिए :- https:/saup.uidai.gov.in/ssup/
वैध दस्तावेजो की सूची हेतु :- https://uidai.gov.in./images/commdoc/valid_documents_list.pdf mAadhaar ऐप्प पर ये सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, डीपीओ मनरेगा के साथ संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।