Biharसीतामढ़ी

अफवाह फैलाने वाले और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले भेजे जाएंगे जेल

अफवाह फैलाने वाले और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले भेजे जाएंगे जेल

 

विशाल समाचार टीम सीतामढी 

आगामी बकरीद पर्व को लेकर जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर मनाने एवं इस अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर जिलाधिकारी सीतामढ़ी एवं पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है

बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हो इस बाबत सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है।

कतिपय असामाजिक, शरारती एवं उपद्रवी तत्वों के द्वारा अफवाह फैला कर या छोटी-मोटी घटनाओं को हवा देकर संप्रदायिक सद्भावना को भड़काने का प्रयास किया जाता है जिसे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है। वैसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है। एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने वाले टिप्पणियों तथा धार्मिक उन्माद वाले नारो एवं धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक तथा स्थानीय छोटे-छोटे कारण को लेकर सामाजिक सद्भावना को चोट पहुंचाने वाले तत्व किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश प्रशासन के द्वारा दिया गया है।अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। उन पर विधि सम्मत विभिन्न धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्व के विरुद्ध दृढ़ता से निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की ,की गई है प्रतिनियुक्ति

आगामी बकरीद का पर्व सद्भावनापूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हो इस बाबत तथा विधि व्यवस्था के संधारण के मद्देनजर बड़े पैमाने पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।

नियंत्रण कक्ष

बकरीद पर्व के अवसर पर आसूचनाओं के संकलन एवं विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 28 जून के 10:00 बजे सुबह से एक जुलाई 2023 के 10:00 बजे रात्रि तक जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय सीतामढ़ी में स्थापित होगा जिसका दूरभाष संख्या
06226-250 316 पर कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता विभागीय जांच रहेंगे जबकि प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे।

विधि व्यवस्था संधारण हेतु सीतामढ़ी सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मनीष शर्मा ,अपर समाहर्ता ,पुपरी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रविंद्र नाथ गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी और बेलसंड अनुमंडल में श्री अजय कुमार जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रभारी अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button