मऊगंज में बस चालक की लापरवाही से दर्दनाक सड़क हादसा में 01 महिला की गई जान
धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि मऊगंज
मध्य प्रदेश में रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत पटेहरा गांव में एक भीषण सड़क हादसा में मऊगंज निवासी अधिवक्ता अभिमन्यु सिंह ब्यूटी की पुत्री दसवीं परीक्षा में टॉप करने वाली अंशिका सिंह बनारस से हैदराबाद जा रही थी तभी जनता आभा ट्रेवेल्स की बस दुर्घटनाकी शिकार हो गई। जिसमें उसकी मां कंचन सिंह की दुर्घटना हादसा में दर्दनाक मौत हो गई।और अंशिका सिंह औश्र उनका भाई अंश सिंह बुरी तरह घायल हो गए ।
सूचना मिलते ही मौके पुलिस प्रशासन पहुंच गया और अपनी कार्यवाही शुरू कर दी ।