रीवा

जनसंख्या में अनुपात के अनुसार मतदाता सूची में हो महिलाओं के नाम – श्रीमती पाल

जनसंख्या में अनुपात के अनुसार मतदाता सूची में हो महिलाओं के नाम – श्रीमती पाल
नोडल अधिकारी पूरी गंभीरता से निर्वाचन संबंधी जिम्मेदारी निभायें – कलेक्टर

विशाल समाचार टीम रीवा मऊगंज 

रीवा एमपी: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने विधानसभा आम चुनाव 2023 के तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ निर्वाचन संबंधी जिम्मेदारी निभायें। सौंपे गये कार्य के अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों की डियूटी लगाये। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य प्रशिक्षण दें। चुनाव के लिए मतदाता सूची का शुद्धतम निर्माण करें। इसमें सभी पात्र व्यक्तियों के नाम शामिल करें। सभी रिटर्निंग आफीसर मतदाता सूची से नाम पृथक करते समय पूरी प्रक्रिया का पालन करें। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंख्या में अनुपात के अनुसार महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करें। जिले की जनसंख्या में लिंगानुपात 930 हैं। वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानकर वर्तमान समय की अनुमानित जनसंख्या ज्ञात करें। इसके अनुसार मतदान केन्द्रवार महिला मतदाताओं की संख्या का निर्धारण करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सेमरिया, मनगवां, त्योंथर, गुढ़ तथा रीवा के रिटर्निंग आफीसर महिला मतदाताओं के नाम शामिल करने के लिए विशेष प्रयास करें। इसके लिए घर-घर सर्वेक्षण कराके 5 अगस्त के पहले निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करके महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करायें। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्थानीय शिक्षकों, बीएलओ तथा ग्राम पंचायत सचिवों का सहयोग लें। सभी एसडीएम बीएलओ की बैठक लेकर मतदाता सूची के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत करायें। एसडीएम हुजूर छूटे हुए मतदाताओं का नाम शामिल करने के लिए सभी प्रमुख शासकीय और निजी महाविद्यालयों तथा नई कालोनियों में शिविर लगायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर महिला मतदाताओं के नाम शामिल करने के लिए लोगों को जागरूक करें। पिछले एक वर्ष में संपन्न हुए विवाह से बहू बनकर आयी महिलाओं तथा 18 से 19 वर्ष की बेटियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने पर विशेष जोर दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची से नाम एवं फोटो की अशुद्धियां दूर करने के संबंध में भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग आफीसर एक सप्ताह में अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय तथा रैंम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकरी तथा अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री ने कहा कि पिछले 6 माह में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जितने आवेदन पत्र मिले हैं। उनकी जानकारी ऑनलाइन दर्ज करा दें। जुलाई माह में सभी मतदान केन्द्रों में छूटे हुए मतदाताओं के नाम शामिल करने के लिए अभियान चलाये। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 200 ईव्हीएम सेट आवंटित कर दिये गये हैं। कॉलेज, तहसील कार्यालय तथा अन्य प्रमुख स्थलों में इन मशीनों को स्थापित करायें जिससे मतदाता मतदान प्रक्रिया का अभ्यास कर सकें। अपने क्षेत्र के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करायें। दिव्यांग मतदाताओं तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करायें। इनके मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार पृथक से व्यवस्था की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय सभी रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button