लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के शेष खाते 15 जुलाई तक डीबीटी करायें – कलेक्टर
लाड़ली बहना सेना का गठन कर ऑनलाइन जानकारी दर्ज करें – कलेक्टर
विशाल समाचार टीम रीवा मऊगंज
रीवा एमपी: .कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि योजना से लाभांवित जिन हितग्राहियों की आधार सीडिंग तथा खाते डीबीटी होना शेष हैं उनकी सूची दे दी गयी है। सभी के बैंक खाते 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से डीबीटी करायें। लाड़ली बहना सेना के गठन के संबंध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी ग्रामों तथा शहरी क्षेत्र के वार्डों में लाडली बहना सेना का गठन करें। महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी इसके गठन के आदेशों की आज ही तामीली कराकर ऑनलाइन जानकारी दर्ज करायें। लाड़ली बहना योजना के संबंध में परियोजना स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन करके आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा लाड़ली बहना सेना के सदस्यों को प्रशिक्षण दें। कलेक्टर ने बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जवा के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि आगामी 10 जुलाई को लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को दूसरी किश्त समारोह पूर्वक जारी की जायेगी। मुख्यमंत्री जी इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से वर्चुअल माध्यम से सिंगल क्लिक से राशि जारी करेंगे। इस संबंध में सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्थानीय निकाय तथा महिला एवं बाल विकास विभाग मिलकर 9 जुलाई को पिंक साइकिल रैली का आयोजन करें। इसमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसी तरह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका लाड़ली बहना योजना से संबंधित नारों का दीवार लेखन करायें। इसमें ग्राम पंचायतें उनका सहयोग करेंगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का 10 जुलाई को दोपहर एक बजे से सभी ग्रामों तथा शहरी क्षेत्र के वार्डों में सजीव प्रसारण की व्यवस्था करें। इस कार्यक्रम के पूर्व दोपहर 12 बजे से दोपहर एक बजे तक स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करें। नुक्कड़ नाटक, रंगोली, लोक गीत तथा लोक नृत्य के माध्यम से भी योजना का प्रचार-प्रसार करें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे ने कहा कि दीवार लेखन का कार्य ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। महिलाओं तथा अन्य व्यक्तियों को 9 एवं 10 जुलाई को आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पीले चावल देकर एवं अन्य माध्यम से आमंत्रित करें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, सीएमओ तथा महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।