वार्ड क्रमांक 4 में पानी निकासी ना होने के कारण बारिश का पानी घुसा घरों के अंदर
धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि मऊगंज
मऊगंज:- नगर परिषद मऊगंज के वार्ड क्रमांक 4 में पानी निकासी ना होने के कारण बारिश का पानी घुसा घर के अंदर
बता दें कि मऊगंज नगर परिषद के भ्रष्टाचार के चलते हैं नाली का निर्माण ना होने से बारिश का पानी घुसा घर के अंदर वार्ड क्रमांक 4 में स्थित राजेश दुबे के मकान में रह रहे किराएदार के घर के अंदर भर गया पानी।
जिसमें खाने-पीने की सामग्री हुई बेकार घर के पीछे बारिश का पानी का क्या हुआ जिसके निकासी कहीं ना होने से पूरी दीवार में सीपेज है और जिसका पूरा पानी घर के घुसता है जिसमे घाट हंसने से कभी ही कोई भी घटना हो सकती है नगर परिषद के कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं मात्र नगर परिषद के अधिकारी टैक्स बस वसूलना जानते हैं जब कभी कोई घटना होती है तभी सब अधिकारियों की आंख होती है नगर परिषद अधिकारी से गुजारिश है कि जल्द से जल्द वार्ड क्रमांक 4 में भरे हुए पानी सफाई कर के पानी की निकासी बनाया जाए।