सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।
सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर उतारने के मद्देनजर सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। कराए जा रहे कार्यों में पुरी पारदर्शिता हो साथ ही विहित गुणवत्ता एवं तय विशिष्टियों के अनुरूप कार्य कराना सुनिश्चित करें।
उक्त बात अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री-सह- प्रभारी मंत्री सीतामढ़ी जिला, मोहम्मद जमा खान ने विभिन्न विभागों के समीक्षात्मक बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि *योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में सर्वप्रथम संभावित बाढ़ एवं सूखाड़ की अद्धतन तैयारी की समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि इस संबंध में सभी विभाग अलर्ट रहें। इसमें थोड़ी भी शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने संभावित बाढ़/सुखाड़ को लेकर अब तक की गई तैयारी से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने अंचलवार, प्रखंडवार एवं विभागवार तैयारियों को पी0पी0टी0 के माध्यम विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने मंत्री जी को जिले में पिछले पाँच वर्षों के बाढ़ की स्तिथि की जानकारी दी। उन्होंने तटबन्धों की सुरक्षा ,वर्षा मापक यंत्र, लाइफ जैकेट ,मोटर बोट, मानव दवा ,पशु दवा, पशु चारा ,शुद्ध पेयजल की उपलब्धता ,आकस्मिक फसल योजना, सड़कों की मरम्मती ,संकटग्रस्त समूहों की पहचान तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई तैयारियों से अवगत कराया।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर में जल जमाव तटबंध की सुरक्षा एवं बाढ़ को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया गया। माननीय मंत्री के द्वारा उठाए गए समस्याओं के समाधान की दिशा में गंभीरता पूर्वक प्रयास करने का निर्देश दिया गया। कहा कि इसमें थोड़ी भी शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के प्राप्त सुझावों एवं फीडबैक के आलोक में जिला पदाधिकारी को निदेशित किया कि जल्द ही अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित कार्यों को पूर्ण करें।
बैठक में सदर विधायक मिथलेश कुमार द्वारा सदर अस्पताल में इलाज की व्यवस्था में कमी के मद्देनजर सवाल उठाए गए एवं सदर अस्पताल में इलाज की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि आम रोगियों को तकलीफों का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, हाई स्कूल में प्रबंधन समिति की बैठक ससमय करना, रीगा चीनी मिल इत्यादि के संबंध में अपनी बात रखी। वही रिगा विधायक मोती लाल प्रसाद ने बैरगनिया बाजार में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। रुनीसैदपुर विधायक श्री पंकज मिश्रा ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यों पर प्रश्न उठाते हुए कड़ी नाराजगी प्रकट की। जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। वही सदस्य बिहार विधान परिषद रेखा कुमारी ने भटोलिया से सोनबरसा सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर अपनी बात रखी। बेलसंड विधायक श्री संजय गुप्ता ने अपने क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था की लचर स्थिति के साथ शुद्घ पेयजल के उपलक्ष्य में कोताही बरतने का की बात कहि। वही विधायक गायत्री देवी के द्वारा अपने क्षेत्र में चापाकलो की मरम्मती की की सूची की मांग की गई तथा परिहार मुख्यालय में जलजमाव की स्थिति पर नाराजगी प्रकट किया किया। साथ ही उन्होंने सोनबरसा सीओ के द्वारा दाखिल खारिज तथा अन्य कार्यों में की जाती रही लापरवाही से अवगत कराया गया। इसके अलावा विधायक दिलीप राय के द्वारा भी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया एवं समस्याओं के निराकरण के विषय में पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में विधान परिषद सदस्य रेखा देवी , विधान सभा सदस्य सीतामढ़ी मिथिलेश कुमार, विधान सभा सदस्य बेलसंड संजय कुमार गुप्ता, विधान सभा सदस्य सुरसंड दिलीप राय, विधान सभा सदस्य रीगा मोतीलाल प्रसाद, विधान सभा सदस्य रुनीसैदपुर पंकज मिश्रा, विधान सभा सदस्य परिहार गायत्री देवी, जिला परिषद अध्यक्षा अदिति कुमारी,मेयर रौनक जहां परवेज, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा,उप विकास आयुक्त सुश्री डॉ प्रीति, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी के साथ सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।