परियोजना प्रबंधक बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा जानकारी दी गई है कि मेहसौल चौक से बाजार समिति तक पुल निर्माण हेतु पाइलिंग एवं केपिंग का कार्य प्रक्रियाधीन है। उनके द्वारा जानकारी दी गई कि इसके निर्माण कार्य के लिए अगले कुछ दिनों तक मेहसौल चौक से बाजार समिति की तरफ जाने वाली रास्ता बंद करने की आवश्यकता है।
फलस्वरुप उक्त के आलोक में निर्देश दिया गया है कि संबंधित कार्य शीघ्र पूरा करें।9 जुलाई से अगले कुछ दिनों तक मेहसौल चौक से बाजार समिति की तरफ जाने वाली रास्ता बंद रहेगा। साथ ही पैदल एवं मोटरसाइकिल के लिए अलग से एक मोटरेबल पथ मेहसौल चौक से बाजार समिति तक विकसित करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर को यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस अधिकारी एवं दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का एवं इसका नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया ताकि जाम की समस्या का निराकरण हो सके।
जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि आरओबी के निर्माण कार्य होने के फलस्वरूप बीएसआरटीसी की बस को बसवरिया स्थित रेलवे रैक पॉइंट के पास लगाने हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा निर्देश दिया गया। बीएसआरटीसी की बस को कांटा चौक के तरफ से निकाला जाएगा ।इसके नियमित समीक्षा करने का निर्देश मोटर यान निरीक्षक/ यातायात प्रभारी सीतामढ़ी को दिया गया साथ ही टेंपो स्टैंड के लिए पुपरी रोड में स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया तथा विकल्प के रूप में इसका आवागमन अमघट्टा रोड- शंकर चौक के तरफ से भी किया जाएगा