लाड़ली बहना कर रही हैं 10 तारीख का बेसब्राी से इंतजार
मुख्यमंत्री 10 जुलाई को दूसरी किश्त की राशि का करेंगे अंतरण
दीवार लेखन कर योजना का किया जा रहा है प्रचार-प्रसार
विशाल समाचार टीम रीवा मऊगंज
रीवा एमपी: . जिले की लाड़ली बहना योजना की लाभांवित बहनों को 10 जुलाई का बेसब्राी से इंतजार है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 जुलाई को योजना की दूसरी किश्त की राशि बहनों के खातों में अंतरित करेंगे। जून माह में योजना की प्रथम किश्त की एक हजार रूपये की राशि पाकर हितग्राही महिलाएं बेहद खुश हैं यह पैसे उनकी रोजमर्रा की जरूरतों की पूर्ति में सहायक हो रहे हैं।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले में 10 जुलाई को लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त के जारी होने के कार्यक्रम को समारोह पूर्वक करने के निर्देश दिये हैं। सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। दीवार लेखन के माध्यम से लाड़ली बहना योजना से संबंधित नारों का ग्राम पंचायतों में लेखन किया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका योजना से संबंधित नारे लिखकर योजना का प्रचार प्रसार कर रहीं हैं। आगामी 10 जुलाई को दोपहर एक बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा। इस कार्यक्रम से पूर्व दोपहर 12 बजे से एक बजे तक स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। नुक्कड़ नाटक, रंगोली, लोक गीत तथा लोक नृत्य के माध्यम से भी योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।