सेन्टर डायरेक्ट कार्यालय में टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सीतामढ़ी से पुरुषोत्तम कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी मेला रोड स्थित सेंटर डायरेक्ट कार्यालय में प्रोजेक्ट कार्डिनेटर विशाल कुमार की अध्यक्षता में यहां आयोजित तपेदिक रोकथाम (टीबी) जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीबी के लक्षणों, इसके प्रबंधन और निवारक उपायों पर विस्तार से चर्चा की । हेल्थ प्रमोटर बंश बहादुर सिंह इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए खांसी संबंधी शिष्टाचार के बारे में बताया। इस आयोजन से अधिक मरीज लाभान्वित हुये। स्वास्थ्य सम्नवयक मनोज शर्मा ने बताया टीबी का खतरा उन लोगों को सबसे अधिक होता है जिन्हें पहले से कोई बड़ी बीमारी जैसे एड्स या डायबिटीज आदि होती है। पुर्व वार्ड पार्षद देवेन्द्र पासवान ने बताया दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी होना, सांस फूलना, सांस लेने में तकलीफ होना, शाम के दौरान बुखार का बढ़ जाना, सीने में तेज दर्द होना, अचानक से वजन का घटना, भूख में कमी आना, बलगम के साथ खून आना, फेफड़ों का संक्रमण होना, लगातार खांसी आना, थकान होना, टीबी के मुख्य लक्षण हैं। उन्होंने ये लक्षण होने पर चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी। जागरूकता शिविर में क्लाइंट को टीबी, एड्स रोग बचाव की विशेष जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित रहे स्वास्थ्य सम्नवयक हरिशंकर चौधरी, पीयर नेविगेटर अन्नु कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार, कुणाल राज।