पुलिस कंट्रोल रूम रीवा में 02 दिवसीय जोन स्तरीय प्रशिक्षण का समापन हुआ
धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि मऊगंज की रिपोर्ट
रीवा एमपी: पुलिस कंट्रोल रूम रीवा में ADG रीवा जोन के.पी. वेंकाटेश्वर राव के निर्देशन में 02 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। ADG रीवा जोन के.पी. वेंकाटेश्वर राव के द्वारा प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहे पुलिस अधी० रीवा विवेक सिह, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री तिवारी सहित रीवा जोन के 40 पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान माननीय प्रधान मजिस्टेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती नीलिमा देव दत के द्वारा जुबिनाईल जस्टिस व उसके व्यवहारिक समस्याएं, देवेन्द्र मीणा मुख्य प्रबंधक शिकायत शाखा एसबीआई रीवा के द्वारा रोल ऑफ बैंक टू प्रिवेन्ट ऑनलाईन बैंकिंग फ्राड एण्ड साईबर सिक्यूरिटी, सूरज पाण्डेय एडीपीओ रीवा द्वारा विवेचना के दौरान होने वाली त्रुटियां तथा उनको दूर कर दोषसिद्धि को कैसे बढाया जा सकता है आशीष द्विवेदी सहायक संचालक महिला बाल विकास रीवा द्वारा घरेलू हिंसा एवं वन स्टाप सेंन्टर की भूमिका एवं निरीक्षक वीरेन्द्र पटेल द्वारा सोशल मीडिया इनवेस्टिगेशन फायनेंसियल फ्रॉड इनवेस्टिगेशन विथ केश स्टडी एण्ड नेफिस विषय पर व्याख्यान दिया गया। प्रशिक्षण में रीवा जोन के चारों जिले से उप पुलिस अधीक्षक से उप निरीक्षक स्तर के 40 पुलिस अधिकारी सम्मिलित हुये,प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात प्रशिक्षार्णियों को प्रशस्ति प्रदान किया गया।