अमरपाटन रामनगर तिराह बना मौत का अड्डा
प्रशासन के आंखों में लगा काला चश्मा..?
धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि मऊगंज की रिपोर्ट
Rewa:अमरपाटन रामनगर तिराहा वर्तमान में मौत का अडडा बना हुआ है जैसा की मैहर रोड से लगा हुआ रामनगर रोड जहा से मंत्री से लेकर संत्री तक इस तिराह से कई बार अमरपाटन से रामनगर आना जाना लगा रहता है। तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी जाते है किन्तु अधिकारियो की ऑख मे काला चश्मा लगा होने के कारण रामनगर रोड का मौत का गडढा नही दिखाई देता रोड मे गडढा होने के कारण कई लोग अपना हाथ पैर तुडवा बैठे है नाला होने के कारण न पुलिया बनवाई गई न सांकेतिक चिन्ह लगाया गया । जिससे आए दिन हादसा होता है स्थानीय आम जनता का कहना है कि शायद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो के पास बजट न हो तो आम जनता के द्वारा यह मांग की गई है की शासन के द्वारा इन अधिकारियो को तत्काल बजट दें जिनसे की रोड के गडढे बनवा सके और आम जनता को इससे राहत मिल सके क्योंकि इन अधिकारियो का कहना है की हमारे हाथ बंधे हुए है क्यो बंधे है इनके हाथ ये तो यही जाने मध्य प्रदेश प्रशासन,