डीएम मनेश कुमार मीणा ने समाहरणालय से विशेष नामांकन अभियान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
विशाल समाचार टीम सीतामढी बिहार
शिक्षा व्यक्तित्व के निर्माण के लिये बुनियादी आवश्यकता है। इसके बिना मनुष्य का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। उक्त बातें सोमवार को डीएम मनेश कुमार मीणा ने समाहरणालय से विशेष नामांकन अभियान जागरूकता रथ को रवाना करने के दौरान कही। 10 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले विशेष नामांकन अभियान हेतु जागरूकता रथ को डीएम मुनेश कुमार मीणा ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक टीम ने कार्यक्रम कर लोगो को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया । इस अवसर पर डीएम ने कहा कि यह जागरुकता रथ सभी प्रखंडों में जाकर अभिभावकों एवं लोगो को नामांकन अभियान के प्रति जागरूक करेगा। उन्होंने सभी लोगो से अपने आस पास के विद्यालयों से दूर के बच्चो को नामांकन कराने की अपील की। डीईओ डॉ अमरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि वर्ग 1 से 12 वी तक के विद्यालयों से दूर बच्चो के लिये विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिये जागरुक्ता रथ को प्रखंडों के लिये रवाना किया गया है। यह रथ सभी प्रखंडो में 3 जगहों पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को नाटक व संगीत के माध्यम से लोगो को जागरूक करेगा। इस अभियान का उद्देश्य है कि एक भी बच्चा स्कूल से दूर नही रहे। इसके लिये वर्क कैलेंडर के अनुसार कई कार्यक्रम स्कूलो में आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। वही 1 अगस्त को सभी प्रधानाध्यापकों को यह प्रमामपत्र देना है कि मेरे पोषक क्षेत्र में कोई भी बच्चा अब स्कूल से बाहर नही है।
मौके पर
डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुभाष कुमार, संभाग प्रभारी अतहर तौहिद, मो तैयब, पवन कुमार, संजय कुमार मधु समेत शिक्षाविभाग के कर्मी मौजूद थे।