मतदाता जागरूकता अभियान
सीतामढ़ी विशाल समाचार: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सीतामढ़ी के ग्रामीण इलाका पण्डौल गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया स्थानीय किसान मजदूर परिवार के महिला, पुरुष को लोकतंत्र के निर्माण में एक-एक वोट के महत्व को बताया। वेटरन्स इंडिया सीतामढी़ पूर्व सैनिक संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इस उद्देश्य से इस अभियान को चलाया जा रहा है। हर वोट का अपना महत्व होता है इसके सही इस्तेमाल से हीं अच्छे और सच्चे लोकतंत्र का निर्माण संभव हो पाएगा हम सभी को इस अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ताकि हमारा जिला मतदान प्रतिशत में अब्बल हो।
इस बार के लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर वोट करें इसके लिए उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया की वे अपने परिवार एवं आस-पड़ोस के लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे एवं आसपास के युवा समाजसेवी लोगों के सहयोग से घर घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
विदित है संगठन के सदस्यों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपने अपने स्तर से स्थानीय लोगों के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय निवासी सियाराम सिंह, पवन यादव, रामबली राय, फुलझरिया देवी, जुमैदा खातून, विजय कुमार, शकुर मिंया, रामनारायण राय, रामप्रित यादव, निरज कुमार, शंकर प्रसाद ने इस जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए शतप्रतिशत वोट करने और करवाने का संकल्प लिया।