सीतामढ़ीअपराध

भुतही पुलिस की सूचना पर विशेष टीम ने भारतीय क्षेत्र से व्यवसायी को किया बरामद

भुतही पुलिस की सूचना पर विशेष टीम ने भारतीय क्षेत्र से व्यवसायी को किया बरामद

 

नेपाल से व्यवसायी का अपहरण करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

सीतामढ़ी विशाल समाचार:नेपाल से अपहरण कर लाए गए व्यवसायी को सीतामढ़ी पुलिस की विशेष टीम ने भारतीय क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही नेपाली व्यवसायी के अपहरण में शामिल एक नेपाली बदमाश और दो भारतीय बदमाश को हथियार के साथ दबोच लिया। जबकी, पांच-छह बदमाश भागने में सफल रहे। मुक्त कराए गए व्यवसायी की पहचान नेपाल के गलिछ जिला के धादिंड़ निवासी रमेश दमाई के रूप में हुई है।

 

वहीं पकड़े गए बदमाश की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला के बेलवा निवासी आशीष कुमार, भारतीय क्षेत्र के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौड़ा विशनपुर निवासी धनजीत कुमार और मेजरगंज थाना क्षेत्र के मलिनिया निवासी रामप्रकाश कुमार के रूप में की गई। विशेष टीम ने बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, चार गोली और चार मोबाइल भी बरामद किया है। इसकी जानकारी कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय

 

02 देसी कट्टा, चार गोली और दो बुलेट बाइक भी किया जब्त ■ अपहरण में थे एक नेपाली व दो भारतीय बदमाश, पांच हुए फरार

 

पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी देते कक्ष में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि भुतही थाना क्षेत्र के दोस्तिया गांव के समीप एनएच पर वाहन जांच के दौरान भुतही थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर को सरवरपुर चौर पर पोखरी के पास अपराधिक योजना को अंजाम देने के लिए बदमाशों के एकत्रित होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सदर एसडीपीओ-2 आशीष आंनद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने सरवपुर चौर में पोखर के पास एक घर के पास पहुंची, जो बंद था। पुलिस ने आवाज लगाई तो बंद घर से अचानक बदमाश भागने लगे। इसमें तीन बदमाश को खदेड़कर पकड़ लिया। बदमाशों ने खोला अपहरण का राजः एसपी ने बताया कि पकड़े गए

बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि नेपाल के गालिछ जिले के व्यवसायी रमेश दमाई का अपहरण कर यहां रखे हुए थे और व्यवसायी के मोबाइल से ही मुक्त करने के लिए फिरौती की मांग कर रहे थे।

बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस : एसपी ने बताया कि बीते दिनों सोनबरसा क्षेत्र से हुए अपहरण में भी इनकी संलिप्तता सामने आयी है। सभी के अपराधिक इतिहास खंगाल कर अन्य कांडों में भी रिमांड कराया जाएगा। पुरस्कृत किए जाएंगे विशेष टीम में शामिल सदस्यः विशेष टीम ने सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए केवल अपहृत व्यवसायी को ही सकुशल बरामद नहीं किया, बल्कि तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ- साथ पूरे गिरोह को चिह्नित किया है। एसपी ने कहा कि टीम में शामिल विशेष टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button