जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा भारी वर्षा के दृष्टिगत जलभराव को लेकर नगर में भ्रमण किया गया। उन्होंने मैनपुरी ओवर ब्रिज के नीचे भरे हुए पानी का जायजा लिया ,जिसके निस्तारण हेतु अधिशासी अधिकारी नगरपालिका विनय मणि त्रिपाठी को निर्देशित किया
इटावा से विशाल समाचार टीम की रिपोर्ट
इटावा यूपी : जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा भारी वर्षा के दृष्टिगत जलभराव को लेकर नगर में भ्रमण किया गया। उन्होंने मैनपुरी ओवर ब्रिज के नीचे भरे हुए पानी का जायजा लिया ,जिसके निस्तारण हेतु अधिशासी अधिकारी नगरपालिका विनय मणि त्रिपाठी को निर्देशित किया ।उन्होंने कहा कि यहां से आने जाने वाले लोगों को कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने जलभराव को लेकर नगरपालिका की टीम अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में पानी निकासी के बाद सड़कों पर न रहने पाए। उन्होंने जुगरामऊ में खुदे पड़े हुए नाले का जायजा लिया एवं पानी निकासी हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने भरथना रोड पर पानी के निकासी हेतु नाला बनाकर पानी निकासी के लिए संबंधित अधिकारियों को इसके निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।