दिल्ली

सिंदूर नहीं यानी प्लॉट खाली है… बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन सुनकर भड़क गईं महिलाएं

सिंदूर नहीं यानी प्लॉट खाली है… बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन सुनकर भड़क गईं महिलाएं

 

विशाल समाचार नेटवर्क टीम 

बागेश्वर बाबा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल के महीनों में उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। अब वह एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र और यूपी में भी प्रवचन देने पहुंच रहे हैं। इस समय ग्रेटर नोएडा में वह कथा कह रहे हैं। अब उनका एक विवादास्पद बयान वाला वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है।

शादीशुदा महिलाओं पर बागेश्वर बाबा का विवादित बयान
बोले, सिंदूर नहीं दिखता तो समझिए प्लॉट खाली है
सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर भड़क गए लोग

नई दिल्ली: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपने एक बयान को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। आज सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें वह प्रवचन के दौरान कहते हैं, ‘किसी स्त्री की शादी हो गई हो तो उसकी दो पहचान होती है- मांग का सिंदूर, गले में मंगलसूत्र। अच्छा, मान लो मांग का सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है।’ कई लोगों ने ट्विटर पर बाबा के इस वीडियो के साथ लिखा है कि ऐसी बातें करने वाले न तो संत हो सकते हैं और ना ही कथावाचक। कई महिलाओं ने बाबा के इस बयान पर गुस्सा जाहिर किया है। एक न्यूज चैनल ने ‘बागेश्वर बाबा की गंदी बात’ शीर्षक से प्रोग्राम भी बनाया है। सुजाता ने ट्विटर पर लिखा है, ‘हमें भी पता लगाना है कौन-कौन से प्लॉट ख़ाली हैं। पहनो तुम भी मंगलसूत्र और भरो मांग… बाबा बना दिया गया है। शर्म आती है कि किस समाज में रहती हैं हम औरतें। सच में भाग्यहीन हैं।’

 

इस वीडियो में बागेश्वर बाबा आगे कहते हैं, ‘और मांग का सिंदूर भर गया हो। गले में मंगलसूत्र लटक गया हो तो हम लोग दूर से ही देखकर समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो गई है।’ वैसे इस वीडियो में दिखाई देता है कि प्रवचन सुन रही कई महिलाएं तालियां बजाकर खिलखिलाकर हंस पड़ती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर हिंदू महिलाएं इस पर आपत्ति जता रही हैं।
वीडियो के एक हिस्से में बाबा कहते सुने जाते हैं, ‘डॉग दो प्रकार के होते हैं- एक होता है पालतू, दूसरा होता है फालतू। पालतू के गले में पट्टा होता है उसी प्रकार जो राम जी का पालतू हो जाता है उसके गले में कंठी-माला होती है।’
मीनू तिवारी, कुशाग्र सैनी, रिमी शर्मा, अर्चना पटेल जैसी कई महिलाओं ने कहा है कि महिलाओं (वीडियो में दिखाई देने वाली) को देखिए कितना आनंद आ रहा है। हाथ उठाकर ताली पीट रही हैं अपनी बेइज्जती पर। रिमी ने लिखा, ‘तालियां तो औरतें भी बजा रही हैं बाबा के इस बोल पर। भाग्यहीन नहीं, विचारहीन हैं। भाग्य हर इंसान अपना खुद बनाता है।’ खालिद हुसैन ने लिखा है, ‘बागेश्वर बाबा का भी (हाल) अब मनोज मुन्तशिर होने वाला है। औरतों के बारे में इस तथाकथित बाबा की गंदी सोच देखिए।’
ग्रेटर नोएडा में हो रही कथा सुनने के लिए बाबा के पांडाल में भारी भीड़ उमड़ी थी। कुछ लोगों की तबीयत भी खराब हो गई। कई महिलाएं और बच्चे बेहोश हो गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button