विकास पर्व में मुख्यमंत्री 26 जुलाई तथा 10 अगस्त को आएंगे रीवा
विकास पर्व में निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कराएं – कलेक्टर
विशाल समाचार टीम रीवा मऊगंज
रीवा एमपी: . कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने अधिकारियों को विकास पर्व के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में सभी विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया जाएगा। सभी अधिकारी विभागीय मद से स्वीकृत निर्माण कार्यों, सांसद तथा विधायक क्षेत्र विकास निधि के निर्माण कार्यों की सूची तत्काल प्रस्तुत करें। जिससे विकास पर्व में इनका भूमिपूजन कराया जा सके। इसी तरह विभिन्न मदों से स्वीकृत एवं पूर्ण निर्माण कार्यों की सूची प्रस्तुत कर सांसदगण, विधायकगण तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकास पर्व में उनका लोकार्पण कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 26 जुलाई को गुढ़ से रीवा तक रोड शो करेंगे। रीवा में मुख्यमंत्री जी निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री जी 10 अगस्त को रीवा में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना की राशि पात्र महिलाओं के बैंक खाते में वर्चुअल माध्यम से जारी करेंगे। इस समारोह में भी मुख्यमंत्री जी निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सभी अधिकारी लोकार्पण और शिलान्यास की सूची तत्काल उपलब्ध करा दें। विकास पर्व के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रमों तथा मुख्यमंत्री जी की सभा में जनसम्पर्क विभाग द्वारा दी गई वीडियो क्लिप अनिवार्य रूप से दिखाने की व्यवस्था करें। विकास पर्व से संबंधित बैनर तथा होर्डिंग प्रिंट कराकर तत्काल लगवाएं। विकास पर्व के सभी कार्यक्रमों में शासन द्वारा अनुमोदित बैक ड्राप का ही उपयोग करें। विकास पर्व के दौरान विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को भू अधिकार पत्रों का वितरण सुनिश्चित करें। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।