जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महिला बैरक में विधिक साक्षरता शिविर व सर्वाइकल कैंसर के विषय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
इटावा से विशाल समाचार टीम
इटावा यूपी: अपर जिला जज ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार जिला कारागार, में अपर जिला जज,सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महिला बैरक में विधिक साक्षरता शिविर व सर्वाइकल कैंसर के विषय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों को उनके विधिक अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित श्रीमती यशमिता सिंह द्वारा सर्वाइकल कैंसर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा उसके लक्षण एवं बचाव के संबंध में भी बताया। उक्त अवसर पर कारागार अधीक्षक डॉ श्रीराम धनी ,उपकारापाल श्री प्रणय सिंह, जेल विजिटर श्रीमती किरण एडवोकेट, सुश्री आरती यादव एडवोकेट,लिपिक श्री जैवेन्द्र कुमार, पराविधिक स्वयंसेवक श्रीमती रचना शर्मा व कुमारी अक्षरा उपस्थित रहे।