समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आज जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की गई। बैठक में प्रखंड वार उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा की गई
सीतामढी से विशाल समाचार टीम
सीतामढी बिहार:जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को उर्वरक की उपलब्धता का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान ना होना पड़े।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उर्वरक की दुकानों का भी नियमित निरीक्षण करना सुनिश्चित किया जाए। साथ में कहा कि वरीय अधिकारी भी वास्तविक स्थिति की समीक्षा के लिए स्वयं उर्वरक दुकानों का भ्रमण करेंगे और किसानों से बातचीत करेंगे साथ ही उन्हें उर्वरक की उपलब्धता के बारे में जानकारी भी देंगे। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दीया कि नियमित रूप से उर्वरक प्रतिष्ठानों आदि पर छापामारी सुनिश्चित की जाए तथा गहनता से जांच की जाए। गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।जरूरत पड़े तो प्राथमिकी भी दर्ज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
वहीं जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी कि विभिन्न प्रखंडो को(रिटेलर दुकानों में) कुल 11033.655 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराया गया है।वहीं डीएपी की उपलब्धता रिटेलर पॉइंट पर 2308.25 मीट्रिक टन है।थोक विक्रेता एवं वेयर हाउस मिलाकर यूरिया की कुल उपलब्धता 13089.380 मीट्रिक टन है।
वहीं बैठक में उपस्थित थोक विक्रेताओं को जिलाधिकारी ने कहा कि *उर्वरक को लेकर किसानों को यदि दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह का कोई बहाना नहीं चलेगा।। सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही उर्वरक की बिक्री करें।। ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दर यूरिया- 266.50 रु प्रति बैग (बैग का वजन 45 किलोग्राम,डीएपी -1350 रु प्रति बैग (बैग का वजन 50 किलोग्राम)ए,मओपी- 1700 रु प्रति बैग( बैग का वजन 50 किलोग्राम ),बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।