मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली
विशाल समाचार टीम रीवा मऊगंज
रीवा एमपी : मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह वैश्य ने भोपाल में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की जानकारी ली। उन्होंने जिलों के कलेक्टर्स से युवाओं के पंजीयन जिले में रिक्त पदों की संख्या तथा योजना में अब तक की गई कार्यवाही के बारे में विस्तार से पूंछतांछ की। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ किये गये इस अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम में युवाओं को उन्नत कौशल प्रशिक्षण की उपलब्धता के साथ ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। रीवा जिले में पंजीकृत 146 संस्थानों जिनकी रिक्तियों शून्य प्रदर्शित हो रही है एवं जिन संस्थानों की रिक्तियाँ 15 प्रतिशत से कम है उन्हें आगामी दो दिवस में लक्ष्य अनुरूप पोर्टल में अपलोड कराने के निर्देश दिये गये। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में स्थानीय एनआईसी में आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।