नकली मालिक, फर्जी जमीन, नकली नामांतरण करने वाले पटवारी क्या जाएंगे जेल
कलेक्टर के आदेश को दिखाया ठेंगा जमीन को तोड़ मरोड़ कर बच्चों के नाम कराया
ख़बर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां रीवा जिले के हनुमना तहसील अंतर्गत माफिया रीवा कलेक्टर को ठेंगा दिखाते हुए अपने कार्य को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहा, वही रीवा कलेक्टर के सक्त तेवर के बावजूद भी महिला पटवारी द्वारा जमीन को बंदरबांट किया जा रहा है
बता दे की तहसील हनुमना में पदस्त पटवारी उषा वर्मा अपने दलालों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश शासन की भूमि को अपने नाम कर लिया था, वही कलेक्टर के द्वारा1984 के बाद किए गए पट्टे निरस्त किए गए, तो महिला पटवारी ने एक नई चाल चलकर भूमि को अपनाने के लिए एक नया तरीका निकाला और जमीन को तोड़ मरोड़ कर फर्जी आदेश नंबर डाल कर अपने नाम से बच्चों के नाम करा लिया, जिसमें पटवारी हल्का- दुगौ्ली की पटवारी की मिलीभगत भूमिका रही, वही महिला पटवारी अपने सहयोगी के साथ मिलकर फर्जी तरीके से अपने बेटो के नाम पर कूट रचित ढंग से बिभाजन किया,पर बड़ी बात तो यहां यह रही कि जमीन बंटवारे में भी डायरा गया प्रकरण नंबर जब तहसील कार्यालय हनुमाना में खंगाला गया तो हनुमाना तहसील के नकल शाखा के द्वारा लिखित रूप में बताया गया कि इस प्रकरण क्रमांक की फाइल तहसील कार्यालय में नहीं है अतः इसकी नकल उपलब्ध नहीं कराई जा सकती अब इससे पूरा मामला साफ हो गया है कि जमीन भी फर्जी है और जमीन मालिक भी फर्जी है पर नामांतरण दर्ज करने वाले पटवारी को रीवा कलेक्टर के द्वारा कब तक बख्शा जाएगा