जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक संपन्न : जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा
विशाल समाचार टीम सीतामढी
जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित 6 विमर्श कक्ष में जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित गई
*बैठक में उप विकास आयुक्त, वरीय उप समाहर्ता-सह-सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई सुश्री सोनी कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी गोविन्द राम एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के साथ जिला स्तरीय संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। वही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में बाल संरक्षण से जुड़े एवं संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के स्तर पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित लंबित कार्यों की समीक्षा जिला पदाधिकारी के द्वारा की गई। समीक्षापरांत प्रखंड में लंबित योजनाओं से संबंधित कार्यों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर किए जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड, पंचायत एवं वार्ड स्तर पर नियमित बैठक करने का निर्देश देते हुए डीपीओ आईसीडीएस को बैठक सुचारु रुप से अधीनस्थ सीडीपीओ के स्तर से कराने का निर्देश दिया गया।*
*परवरिश, बाल सहायता तथा स्पॉन्सरशिप योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त करने तथा वार्ड स्तर पर जागरूकता फैलाये जाने का भी निर्देश दिया गया।*
*बाल गृह में साफ-सफाई के साथ-साथ प्रतिनियुक्ति वर्तमान गार्ड को बदले जाने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को दिया गया एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान को एकतल से किसी अन्य स्थान पर ग्राउंडफ्लोर पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया। साथ ही किशोर न्याय बोर्ड में प्रतिनियुक्त गार्ड जो 2 साल से अधिक समय से प्रतिनियुक्त है। समीक्षा के दौरान उन्हें बदल जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक के उपरांत जिले के प्रथम ट्रांसजेंडर समुदाय के आवेदन स्वीकृति के उपरांत जिला पदाधिकारी के द्वारा पहचान पत्र तथा सर्टिफिकेट दिया गया।